वाकल नदी राजस्थान में प्रवाहित होने वाली नदी है। यह नदी गोगुंदा तहसील के 'गोरा' नामक गाँव के निकट स्थित पहाड़ियों से निकलती है।
- यह नदी ओघना व मानपुर नामक गाँवों से प्रवाहित होती हुई कोटड़ा पहुँचती है। यहाँ से यह नदी पश्चिम की ओर मुड़ जाती है।
- उदयपुर ज़िले में वाकल नदी 112 किलोमीटर प्रवाहित होने के पश्चात् गाऊ पीपली नामक गाँव के निकट गुजरात राज्य में प्रवेश कर जाती है।
- इस नदी के किनारे उदयपुर ज़िले के राधोगढ़, ओघना, पनवाड़ा और कोटड़ा आदि गाँव स्थित हैं।
इन्हें भी देखें: भारत की नदियाँ
|
|
|
|
|