- असि नदी वाराणसी के निकट गंगा नदी में मिलने वाली एक प्रसिद्ध छोटी शाखानदी है। असि को असीगंगा भी कहते हैं।
- कहते हैं इस नगरी का नाम असी और वरुणा नदियों के बीच में स्थित होने के कारण ही वाराणसी हुआ था।
- इस नदि से संबंधित दोहे से यह भी ज्ञात होता है कि महाकवि तुलसी ने इसी नदी के तट पर संभवत: वर्तमान अस्सी घाट के पास अपनी इहलीला समाप्त की थी।
'संवत् सोलह सौ असी असी गंग के तीर,
सावन शुक्ला सप्तमी तुलसी तज्यौ शरीर'
|
|
|
|
|