यदि कोई अतिशय दुराचारी भी अनन्य भाव से मेरा भक्त होकर मुझको भजता है तो वह साधु ही मानने योग्य है; क्योंकि वह यथार्थ निश्चय वाला है। अर्थात् उसने भली-भाँति निश्चय कर लिया है कि परमेश्वर भजन के समान अन्य कुछ भी नहीं है ।।30।।
|
Even if the vilest sinner worship me with exclusive devotion, he should be accounted a saint; for he has rightly resolved. ( He is positive in his belief that there is nothing like devoted worship of god.) (30)
|