तथा सब लोग तेरी बहुत काल तक रहने वाली अपकीर्ति का भी कथन करेंगे और माननीय पुरुष के लिये अपकीर्ति मरण से भी बढ़कर है ।।34।।
Nay, people will also pour undying infamy on you; and infamy brought on a man enjoying popular esteem is worse than death.(34)
च = और ; भूतानि = सब लोग ; ते = तेरी ; अव्ययाम् = बहुत कालतक रहने वाली ; अकीर्तिम् = अपकीर्तिको ; अपि = भी ; च = और (वह); अकीर्ति: = अपकीर्ति ; संभावितस्य = माननीय पुरुषके लिये ; मरणात् = मरणसे (भी) ; अतिरिच्यते = अधकि (बुरी) होती है|