अर्जुन बोले-
आप परम ब्रह्मा[2], परम धाम और परम पवित्र हैं, क्योंकि आपको सब ऋषिगण सनातन, दिव्य पुरुष एवं देवों का भी आदि देव, अजन्मा और सर्वव्यापी कहते हैं। वैसे ही देवर्षि नारद[3] तथा असित और देवल ऋषि तथा महर्षि व्यास[4] भी कहते हैं और स्वयं आप भी मेरे प्रति कहते हैं ।।12-13।।
|
Arjuna said:
You are the transcendent eternal, the supreme abode and the greatest purifier; all the seers speak of you as the eternal divine purusa, the primal deity, unborn and all pervading. Likewise speak the celestial sage Narada, the sages Asita and Devala and the great sage Vyasa; and yourself too proclaim this to me. (12,13)
|