अतएव हे प्रभो ! मैं शरीर को भली-भाँति चरणों में निवेदित कर, प्रणाम करके, स्तुति करने योग्य आप ईश्वर को प्रसन्न होने के लिये प्रार्थना करता हूँ। हे देव ! पिता जैसे पुत्र के, सखा जैसे सखा के और पति जैसे प्रियतमा पत्नी के अपराध सहन करते हैं- वैसे ही आप भी मेरे अपराध को सहन करने योग्य हैं ।।44।।
|
Therefore, Lord , prostrating my body at Your feet and bowing low I seek to propitiate You, the ruler of all and worthy of all praise. It hehoves you to bear with me even as father bears with his son, a friend with his friend and a husband with his beloved spouse, (44)
|