राम मैं पूजा कहा चढ़ाऊँ -रैदास

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
राम मैं पूजा कहा चढ़ाऊँ -रैदास
रैदास
रैदास
कवि रैदास
जन्म 1398 ई. (लगभग)
जन्म स्थान काशी, उत्तर प्रदेश
मृत्यु 1518 ई.
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
रैदास की रचनाएँ

राम मैं पूजा कहा चढ़ाऊँ ।
फल अरु फूल अनूप न पाऊँ ॥टेक॥

थन तर दूध जो बछरू जुठारी ।
पुहुप भँवर जल मीन बिगारी ॥1॥

मलयागिर बेधियो भुअंगा ।
विष अमृत दोउ एक संगा ॥2॥

मन ही पूजा मन ही धूप ।
मन ही सेऊँ सहज सरूप ॥3॥

पूजा अरचा न जानूँ तेरी ।
कह रैदास कवन गति मोरी ॥4॥

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख