महाभारत आश्‍वमेधिक पर्व अध्याय 9 श्लोक 1-12

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

नवम (9) अध्याय: आश्‍वमेधिक पर्व (अश्वमेध पर्व)

महाभारत: आश्‍वमेधिक पर्व: नवम अध्याय: श्लोक 1-12 का हिन्दी अनुवाद

बृहस्प्ति का इन्द्र से अपनी चिन्ता का कारण बताना, इन्द्र की आज्ञा से अग्रिदेव का मरूत्त के पास उनका संदेश लेकर जाना और संवर्त के भय से पुन: लौटकर इन्द्र से ब्रह्मबल की श्रेष्ठता बताना इन्द्र ने कहा- बृहस्पते! आप सुख से सोते हैं न? आपको मन के अनुकूल सवेक प्राप्त हैं न? विप्रवर! आप देवताओं के सुख की कामना तो रखते हैं न? क्या देवता आपका पूर्णरूप से पालन करते हैं? बृहस्पति जी बोले- देवराज! मैं सुख से शय्या पर सोता हँू, मुझे मरे मन के अनुकूल सेवक प्राप्त हुए हैं। मैं सदा देवताओं के सुख की कामना करता हूँ और देवता लोग भी मेरा भली भाँति पालन करते हैं| इन्द्र ने कहा- विप्रवर! आपको यह मानसिक अथवा शरीरिक दु:ख कैसे प्राप्त हुआ? आप आज उदास और पीले क्यों हो रहे हैं? आप बताइये तो सही, जिन्होंने आपको दु:ख दिया है, उन सबको मैं अभी नष्ट किये देता हूँ।
बृहस्पति जी बोले- मघवन्! लोग कहते हैं कि महाराज मरुत्त उत्तम दक्षिणाओं से युक्त एक महान् यज्ञ करने जा रहे हैं तथा यह भी मेरे सुनने में आया है कि सवंर्त ही आचार्य होकर वह यज्ञ करायेंगे। परंतु मेरी इच्छा है कि वे उस यज्ञ को न कराने पावें। इन्द्र ने कहा- ब्रह्मन्! सम्पूर्ण मनोवांछित भोग आपको प्राप्त हैं, क्योंकि आप देवताओं के मन्त्रज्ञ पुरोहित हैं। आपने जरा और मृत्यु दोनों को जीत लिया है। फिर संवर्त आपका क्या कर सकते हैं? बृहस्पति जी बोल- देवराज! तुम असुरों मेंसे जिस-जिस को समृद्धिशाली देखते हो, उसके ऊपर भिन्न-भिन्न स्थानों में देवताओं के साथ आक्रमण करके उन सभी असुरों को मिटा डालना चाहते हो। वास्तव में शत्रुओं की समृद्धि दु:ख का कारण होती है| देवेन्द्र! इसी से मैं भी उदास हो रहा हूँ। मेरा शत्रु संवर्त बढ़ रहा है, यह सुनकर मेरी चिन्ता बढ़ गयी है। अत: मघवन्! तुम सभी सम्भव उपायों द्वारा संवर्त और राजा मरुत्त को कैद कर लो।
तब इन्द्र ने अग्रिदेव से कहा- जातवेदा! इधर आओ और मेरा संदेश लेकर मरुत्त के पास जाओ। मरुत्त की सम्मति लेकर बृहस्पति जी को उनके पास पहुँचा देना। वहाँ जाकर राजा से कहना कि ‘ये बृहस्पतिजी ही आपका यज्ञ करायेंगे तथा ये आपको अमर भी कर देंगे। अग्रिदेव ने कहा- मघवन्! मै बृहस्पति जी को मरुत्त के पास पहुँचा आने के लिये आज आपका दूत बनकर जा रहा हूँ। ऐसा करके मैं देवेन्द्र की आज्ञा का पालन और बृहस्पतिजी का सम्मान करना चाहता हूँ। व्यास जी कहते हैं- यह कहकर धूममय ध्वजा वाले महात्मा अग्रिदेव वनस्पतियों और लताओं को रौंदते हुए वहाँ से चल दिये। ठीक उसी तरह जैसे शीतकाल के अन्त में स्वच्छन्दतापूर्वक बहने वाली दिगन्तव्यापिनी वायु विशेष गर्जना करती हुई आगे बढ़ रही हो। मरुत्त ने कहा- मुने! बड़े आश्चर्य की बात है कि आज मैं मूर्तिमान् अग्रिदेव को यहाँ आया देख रहा हूँ। आप इनके लिये आसन, पाद्य, अर्घ्य और गौर प्रस्तुत कीजिये। अग्रि ने कहा- निष्पाप नरेश! आपके दिये हुए पाद्य, अर्घ्य और आसन आदि का अभिनन्दन करता हूँ। आपको मालूम होना चाहिये कि इस समय मैं इन्द्र का संदेश लेकर उनका दूत बनकर आपके पास आया हूँ|


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख