महाभारत कर्ण पर्व अध्याय 24 श्लोक 1-21
चतुर्विंश (24) अध्याय: कर्ण पर्व
नकुल और कर्ण का घोर युद्ध तथा कर्ण के द्वारा नकुल की पराजय और पांचाल-सेना का संहार
संजय कहते हैं-राजन् ! युद्ध स्थल में कौरव-सेना को खदेड़ते हुए वेगशाली वीर नकुल को वैकर्तन कर्ण ने रोष पूर्वक रोका। तब नकुल ने कर्ण से हँसते हुए इस प्रकार कहा- ‘आज दीर्घकाल के पश्चात् देवताओं ने मुझे सौम्य दृष्टि से देखा है;यह बड़े हर्ष की बात है । पापी कर्ण ! मैं रण भूमि में तेरी आँखों के सामने आ गया हूँ । तू अच्छी तरह मुझे देख ले । तू ही इन सारे अनर्थों की तथा वैर एवं कलह की जड़ है । तेरे ही दोष से कौरव आपस में लड़-भिड़कर क्षीण हो गये । आज मैं तुझे समर भूमि में मारकर कृतकृत्य एवं निश्चिन्त हो जाऊँगा ‘। नकुल के ऐसा कहने पर सूत नन्दन कर्ण ने उनसे कहा- ‘वीर ! तुम एक राजपूत्र के विशषतः धनुर्धर योद्धा के योग्य कार्य करते हुए मुझपर प्रहार करो । हम तुम्हारा पुरुषार्थ देखेंगे। शूर ! पहले रण भूमि में पराक्रम प्रकट करके फिर उसके विषय में बढ़-बढ़कर बातें बनानी चाहिए। ‘तात ! शूरवीर समरांगण में बातें न बनाकर अपनी शक्ति के अनुसार युद्ध करते हैं। तुम पूरी शक्ति लगाकर मेरे साथ युद्ध करो। मैं तुम्हारा घमंड चूर कर दूँगा ‘। ऐसा कहकर सूतपुत्र कर्ण ने पाण्डु कुमार नकुल पर तुरंत ही प्रकार किया। उन्हें युद्धस्थल में तिहत्तर बाणों से बींध डाला। भारत ! सूतपुत्र के द्वारा घायल होकर नकुल ने उसे भी विषधर सर्पों के समान अस्सी बाणों से क्षत-विक्षत कर दिया। तब महाधनुर्धर कर्ण ने शिला पर तेज किये हुए स्वर्णमय पंख वाले बाणों से नकुल के धनुष को काअकर उन्हें तीस बाणों से पीडि़त कर दिया। जैसे विषधर नाग धरती फोड़कर जल पी लेते हैं,उसी प्रकार उन बाणों ने नकुल का कवच छिन्न-भिन्न करके युद्ध स्थल में उनका रक्त पी लिया। तत्पश्चात् नकुल ने सोने की पीठ वाला दूसरा दुर्जय धनुष हाथ में लेकर कर्ण को सत्तर और उसके सारथि को तीन बाणों से घायल कर दिया। महाराज ! इसके बाद शत्रुवीरों का संहार करने वाले नकुल ने कुपित होकर एक अत्यन्त तीखे क्षुरप्र से कर्ण का धनुष काट दिया। धनुष कट जाने पर सम्पूर्ण लोकों के विख्यात महारथी कर्ण को वीर नकुल ने हँसते-हँसते तीन सौ बाण मारे। मान्यवर ! पाण्डु पुत्र नकुल के द्वारा कर्ण को इस तरह पीडित हुआ देख देवताओं सहित सम्पूर्ण रथियों को महान् आश्चर्य हुआ। तब वैकर्तन कर्ण ने दूसरा धनुष लेकर नकुल के गले की हँसली पर पाँच बाण मारे। वहाँ धँसे हुए उन बाणों से माद्री कुमार नकुल उसी प्रकार सुशोभित हुए,जैसे सम्पूर्ण जगत् में प्रभा बिखेरने वाले भगवान सूर्य अपनी किरणों से प्रकाशित होते हैं। माननीय नरेश ! तदनन्तर नकुल ने कर्ण को सात बाणों से घायल करके उसके धनुष का एक कोना पुनः काट डाला। तब कर्ण ने समरांगण में दूसरा अत्यन्त वेगशाली धनुष लेकर नकुल के चारों ओर सम्पूर्ण दिशाओं को बाणें से आच्छादित कर दिया। कर्ण के धनुष से छूटे हुए बाणों द्वारा सहसा आच्छादित होते हुए महारथी नकुल ने तुरंत ही उसके बाणों को अपने बाणों द्वारा ही काट गिराया। तत्पश्चात् आकाश में बाणों का जाल-सा बिछा हुआ दिखाई देने लगा,मानो वहाँ जुगनुओं के समूह उड़ रहे हों।
« पीछे | आगे » |