"महाभारत आश्‍वमेधिक पर्व अध्याय 78 श्लोक 36-49": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
No edit summary
 
छो (Text replacement - " महान " to " महान् ")
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
<div style="text-align:center; direction: ltr; margin-left: 1em;">महाभारत: आश्‍वमेधिक पर्व: अष्‍टसप्‍ततितम अध्याय: श्लोक 36-49 का हिन्दी अनुवाद </div>
<div style="text-align:center; direction: ltr; margin-left: 1em;">महाभारत: आश्‍वमेधिक पर्व: अष्‍टसप्‍ततितम अध्याय: श्लोक 36-49 का हिन्दी अनुवाद </div>


पुरुषसिंह ! मैं इसी को लेकर समस्‍त योद्धाओं को शान्‍त करने के लिये आज तुम्‍हारे पास आयी हूं । तुम मेरी यह बात सुनो। महाबाहो ! यह उस मन्‍दबुद्धि जयद्रथ का पौत्र तुम्‍हारी शरण में आया है । अत: इस बालक पर तुम्‍हें कृपा करनी चाहिये। शत्रुदमन महाबाहु धनंजय ! यह तुम्‍हारे चरणों में सिर रखकर तुम्‍हें प्रसन्‍न करके तुमसे शान्‍ति के लिये याचना करता है । अब तुम शान्‍त हो जाओ। यह अबोध बालक है, कुछ नहीं जानता है । इसके भाई–बन्‍धु नष्‍ट हो चुके हैं। अत: धर्मज्ञ अर्जुन ! तुम इसके ऊपर कृपा करो । क्रोध के वशीभूत न हो। इस बालक का पितामह ( जयद्रथ ) अनार्य, नृशंस और तुम्‍हारा अपराधी था । उसको भूल जाओ और इस बालक पर कृपा करो। जब दु:शला इस प्रकार करुणायुक्‍त वचन कहने लगी, तब अर्जुन राजा धृतराष्‍ट्र और गान्‍धारी देवी को याद करके दु:ख और शोक से पीड़ित हो क्षत्रिय–धर्म की निन्‍दा करने लगे-उस शास्‍त्र–धर्म को धिक्‍कार है, जिसके लिये मैंने अपने सारे बान्‍धवजनों को यमलोक पहुंचा दिया । ऐसा कहकर अर्जुन ने दु:शला को बहुत सान्‍त्‍वना दी और उसके प्रति अपने कृपा प्रसाद का परिचय दिया । फिर प्रसन्‍नतापूर्वक उससे गले मिलकर उसे घर की ओर विदा किया। तदनन्‍तर सुमुखी दु:शला ने उस महान समर से अपने समस्‍त योद्धाओं को पीछे लौटाया और अर्जुन की प्रशंसा करती हुई वह अपने घर को लौट गयी। इस प्रकार सैन्‍धव वीरों को परास्‍त करके अर्जुन इच्‍छानुसार विचरने और दौड़ने वाले उस घोड़े के पीछे–पीछे स्‍वयं भी दौड़ने लगे। जैसे पिनाकधारी महादेवजी आकाश में मृग के पीछे दौड़े थे, उसी प्रकार वीर अर्जुन ने उस यज्ञ सम्‍बन्‍धी घोड़े का विधिपूर्वक अनुसरण किया। वह अश्‍व यथेष्‍टगति से क्रमश: सभी देशों में घूमता और अर्जुन के पराक्रम का विस्‍तार करता हुआ इच्‍छानुसार विचरने लगा। पुरुष प्रवर जनमेजय ! इस प्रकार क्रमश: विचरण करता हुआ वह अश्‍व अर्जुन सहित मणिपुर – नरेश के राज्‍य में जा पहुंचा।
पुरुषसिंह ! मैं इसी को लेकर समस्‍त योद्धाओं को शान्‍त करने के लिये आज तुम्‍हारे पास आयी हूं । तुम मेरी यह बात सुनो। महाबाहो ! यह उस मन्‍दबुद्धि जयद्रथ का पौत्र तुम्‍हारी शरण में आया है । अत: इस बालक पर तुम्‍हें कृपा करनी चाहिये। शत्रुदमन महाबाहु धनंजय ! यह तुम्‍हारे चरणों में सिर रखकर तुम्‍हें प्रसन्‍न करके तुमसे शान्‍ति के लिये याचना करता है । अब तुम शान्‍त हो जाओ। यह अबोध बालक है, कुछ नहीं जानता है । इसके भाई–बन्‍धु नष्‍ट हो चुके हैं। अत: धर्मज्ञ अर्जुन ! तुम इसके ऊपर कृपा करो । क्रोध के वशीभूत न हो। इस बालक का पितामह ( जयद्रथ ) अनार्य, नृशंस और तुम्‍हारा अपराधी था । उसको भूल जाओ और इस बालक पर कृपा करो। जब दु:शला इस प्रकार करुणायुक्‍त वचन कहने लगी, तब अर्जुन राजा धृतराष्‍ट्र और गान्‍धारी देवी को याद करके दु:ख और शोक से पीड़ित हो क्षत्रिय–धर्म की निन्‍दा करने लगे-उस शास्‍त्र–धर्म को धिक्‍कार है, जिसके लिये मैंने अपने सारे बान्‍धवजनों को यमलोक पहुंचा दिया । ऐसा कहकर अर्जुन ने दु:शला को बहुत सान्‍त्‍वना दी और उसके प्रति अपने कृपा प्रसाद का परिचय दिया । फिर प्रसन्‍नतापूर्वक उससे गले मिलकर उसे घर की ओर विदा किया। तदनन्‍तर सुमुखी दु:शला ने उस महान् समर से अपने समस्‍त योद्धाओं को पीछे लौटाया और अर्जुन की प्रशंसा करती हुई वह अपने घर को लौट गयी। इस प्रकार सैन्‍धव वीरों को परास्‍त करके अर्जुन इच्‍छानुसार विचरने और दौड़ने वाले उस घोड़े के पीछे–पीछे स्‍वयं भी दौड़ने लगे। जैसे पिनाकधारी महादेवजी आकाश में मृग के पीछे दौड़े थे, उसी प्रकार वीर अर्जुन ने उस यज्ञ सम्‍बन्‍धी घोड़े का विधिपूर्वक अनुसरण किया। वह अश्‍व यथेष्‍टगति से क्रमश: सभी देशों में घूमता और अर्जुन के पराक्रम का विस्‍तार करता हुआ इच्‍छानुसार विचरने लगा। पुरुष प्रवर जनमेजय ! इस प्रकार क्रमश: विचरण करता हुआ वह अश्‍व अर्जुन सहित मणिपुर – नरेश के राज्‍य में जा पहुंचा।


<div style="text-align:center; direction: ltr; margin-left: 1em;">इस प्रकार श्रीमहाभारत आवश्‍मेधिक पर्व के अन्‍तर्गत अनुगीता पर्व में सैन्‍धवों की पराजय विषयक अठहत्‍तरवां अध्‍याय पूरा हुआ।</div>
<div style="text-align:center; direction: ltr; margin-left: 1em;">इस प्रकार श्रीमहाभारत आवश्‍मेधिक पर्व के अन्‍तर्गत अनुगीता पर्व में सैन्‍धवों की पराजय विषयक अठहत्‍तरवां अध्‍याय पूरा हुआ।</div>

11:20, 1 अगस्त 2017 के समय का अवतरण

अष्‍टसप्‍ततितम (78) अध्याय: आश्‍वमेधिक पर्व (अनुगीता पर्व)

महाभारत: आश्‍वमेधिक पर्व: अष्‍टसप्‍ततितम अध्याय: श्लोक 36-49 का हिन्दी अनुवाद

पुरुषसिंह ! मैं इसी को लेकर समस्‍त योद्धाओं को शान्‍त करने के लिये आज तुम्‍हारे पास आयी हूं । तुम मेरी यह बात सुनो। महाबाहो ! यह उस मन्‍दबुद्धि जयद्रथ का पौत्र तुम्‍हारी शरण में आया है । अत: इस बालक पर तुम्‍हें कृपा करनी चाहिये। शत्रुदमन महाबाहु धनंजय ! यह तुम्‍हारे चरणों में सिर रखकर तुम्‍हें प्रसन्‍न करके तुमसे शान्‍ति के लिये याचना करता है । अब तुम शान्‍त हो जाओ। यह अबोध बालक है, कुछ नहीं जानता है । इसके भाई–बन्‍धु नष्‍ट हो चुके हैं। अत: धर्मज्ञ अर्जुन ! तुम इसके ऊपर कृपा करो । क्रोध के वशीभूत न हो। इस बालक का पितामह ( जयद्रथ ) अनार्य, नृशंस और तुम्‍हारा अपराधी था । उसको भूल जाओ और इस बालक पर कृपा करो। जब दु:शला इस प्रकार करुणायुक्‍त वचन कहने लगी, तब अर्जुन राजा धृतराष्‍ट्र और गान्‍धारी देवी को याद करके दु:ख और शोक से पीड़ित हो क्षत्रिय–धर्म की निन्‍दा करने लगे-उस शास्‍त्र–धर्म को धिक्‍कार है, जिसके लिये मैंने अपने सारे बान्‍धवजनों को यमलोक पहुंचा दिया । ऐसा कहकर अर्जुन ने दु:शला को बहुत सान्‍त्‍वना दी और उसके प्रति अपने कृपा प्रसाद का परिचय दिया । फिर प्रसन्‍नतापूर्वक उससे गले मिलकर उसे घर की ओर विदा किया। तदनन्‍तर सुमुखी दु:शला ने उस महान् समर से अपने समस्‍त योद्धाओं को पीछे लौटाया और अर्जुन की प्रशंसा करती हुई वह अपने घर को लौट गयी। इस प्रकार सैन्‍धव वीरों को परास्‍त करके अर्जुन इच्‍छानुसार विचरने और दौड़ने वाले उस घोड़े के पीछे–पीछे स्‍वयं भी दौड़ने लगे। जैसे पिनाकधारी महादेवजी आकाश में मृग के पीछे दौड़े थे, उसी प्रकार वीर अर्जुन ने उस यज्ञ सम्‍बन्‍धी घोड़े का विधिपूर्वक अनुसरण किया। वह अश्‍व यथेष्‍टगति से क्रमश: सभी देशों में घूमता और अर्जुन के पराक्रम का विस्‍तार करता हुआ इच्‍छानुसार विचरने लगा। पुरुष प्रवर जनमेजय ! इस प्रकार क्रमश: विचरण करता हुआ वह अश्‍व अर्जुन सहित मणिपुर – नरेश के राज्‍य में जा पहुंचा।

इस प्रकार श्रीमहाभारत आवश्‍मेधिक पर्व के अन्‍तर्गत अनुगीता पर्व में सैन्‍धवों की पराजय विषयक अठहत्‍तरवां अध्‍याय पूरा हुआ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख