महाभारत आदि पर्व अध्याय 34 श्लोक 1-19

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:58, 8 अगस्त 2015 का अवतरण (1 अवतरण)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

चतुस्त्रिं‍श (34) अध्‍याय: आदि पर्व (आस्तीक पर्व)

महाभारत: आदि पर्व: चतुस्त्रिं‍श अध्‍याय: श्लोक 1-19 का हिन्दी अनुवाद

गरूड़ ने कहा—देवपुरन्दर ! जैसी तुम्हारी इच्छा है, उसके अनुसार तुम्हारे साथ (मेरी) मित्रता स्थापित हो। मेरा बल भो जान लो, वह महान और असह्म है। शतक्रतो ! साधु पुरूष स्वेच्छा से अपने बल की स्तुति और अपने ही मुख से अपने गुणों का बखान अच्छा नहीं मानते। किंतु सखे ! तुमने मित्र मानकर पूछा है, इसलिये मैं बता रहा हूँ; क्योंकि अकारण ही अपनी प्रशंसा से भरी हुई बात नहीं कहनी चाहिये (किन्तु किसी मित्र के पूछने पर सच्ची बात कहने में कोई हर्ज नहीं है।)। इन्द्र ! पर्वत, वन और समुद्र के जल सहित सारी पृथ्वी को तथा इसके ऊपर रहने वाले आपको भी अपने एक पंख पर उठाकर मैं बिना परिश्रम के उड़ सकता हूँ। अथवा सम्पूर्ण चराचर लोकों को एकत्र करके यदि मेरे ऊपर रख दिया जाये तो मैं सबको बिना परिश्रम के ढो सकता हूँ। इससे तुम मेरे महान बल को समझ लो। उग्रश्रवाजी कहते हैं—शौनक ! वीरवर गरूड़ के इस प्रकार कहने पर श्रीमानों में श्रेष्ठ किरीटधारी सर्वलोकहितकारी भगवान देवेन्द्र ने कहा—‘मित्र ! तुम जैसा कहते हो, वैसी ही बात है। तुममें सब कुछ सम्भव है। इस समय मेरी अत्यन्त उत्तम मित्रता स्वीकार करो। ‘यदि तुम्हें स्वयं अमृत की आवश्यकता नहीं है तो वह मुझे वापस दे दो। तुम जिनको यह अमृत देना चाहते हो, वे इसे पीकर हमें कष्ट पहँचावेंगे।' गरूड़ ने कहा—स्वर्ग के सम्राट सहस्त्राक्ष ! किसी कारणवश मैं यह अमृत ले जाता हूँ। इसे किसी को भी पीने के लिये नहीं दूँगा। मैं स्वयं जहाँ इसे रख दूँ, वहाँ से तुरन्त तुम उठा ले जा सकते हो। इन्द्र बोले—पक्षिराज ! तुमने यहाँ जो बात कही है, उससे मैं बहुत संतुष्ट हूँ। खगश्रेष्ठ ! तुम मुझसे जो चाहो, वर माँग लो । उग्रश्रवाजी कहते हैं—इन्द्र के ऐसा कहने पर गरूड़ को कद्रू पुत्रों की दुष्टता का स्मरण हो आया। साथ ही उनके उस कपटपूर्वण बर्ताव की भी याद आ गयी, जो माता को दासी बनाने में कारण था। अतः उन्होंने इन्द्र से कहा—‘इन्द्र ! यद्यपिम मैं सब कुछ करने में समर्थ हूँ, तो भी तुम्हारी इस याचना को पूर्ण करूँगा कि अमृत दूसरों को न दिया जाये। साथ ही तुम्हारे कथनानुसार यह वर भी माँगता हूँ कि महाबली सर्प मेरे भोजन की सामग्री हो जायें। तब दानवशत्रु इन्द्र ‘तथास्तु’ कहकर योगीश्वर देवाधिदेव परमात्मा श्रीहरि के पास गये। श्रीहरि ने भी गरूड़ की कही हुई बात का अनुमोदन किया। तदनन्तर स्वर्गलोक के स्वामी भगवान इन्द्र पुनः गरूड़ को सम्बोधित करके इस प्रकार बोले—‘तुम जिस समय इस अमृत को कहीं रख दोगे उसी समय मैं इसे हर ले आउँगा’(ऐसा कहकर इन्द्र चले गये)। फिर सुन्दर पंख वाले गरूड़ तुरंत ही अपनी माता के समीप आ पहुँचे। तदनन्तर अत्यन्त प्रसन्न से होकर वे समस्त सर्पों से इस प्रकार बोले—‘पन्नगो ! मैंने तुम्हारे लिये यह अमृत ला दिया है। इसे कुशों पर रख देता हूँ। तुम सब लोग स्नान और मंगल कर्म (स्वस्ति वाचन आदि) करके इस अमृत का पान करो। अमृत के लिये भेजते समय तुमने यहाँ बैठकर मुझसे जो बातें कही थीं, उनके अनुसार आज से मेरी ये माता दासीपन से मुक्त हो जायें; क्योंकि तुमने मेरे लिये जो काम बताया था, उसे मैंने पूर्ण कर दिया है’।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख