महाभारत स्‍त्री पर्व अध्याय 5 श्लोक 17-24

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:46, 24 अगस्त 2015 का अवतरण (1 अवतरण)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

पञ्चम (5) अध्याय: स्‍त्री पर्व (जलप्रदानिक पर्व )

महाभारत: स्‍त्री पर्व: पञ्चम अध्याय: श्लोक 17-24 का हिन्दी अनुवाद

भरतश्रेष्‍ठ ! समस्‍त प्राणियों को स्‍वादिष्‍ठ प्रतीत होने वाले उस मधु को, जिसपर बालक आकृष्‍ट हो जाते हैं, वे मक्खियाँ बारंबार पीना चाहती थीं ।उस समय उस मधु की अनेक धाराएँ वहाँ झ्‍र रही थीं और वह लटका हुआ पुरुष निरन्‍तर उस मधु धारा को पी रहा था । यद्यपि वह संकट में था तो भी उस मधु को पीते–पीते उसकी तृष्‍णा शान्‍त नहीं होती थी । वह सदा अतृप्‍त रहकर ही बारंबार उसे पीने की इच्‍छा रखता था । राजन ! उसे अपने उस संकटपूर्ण जीवन से वैराग्‍य नहीं हुआ है । उस मनुष्‍य के मन में वहीं उसी दशा से जीवित रहकर मधु पीते रहनेकी आशा जड़ जमाये हुए है । जिस वृक्ष के सहारे वह लटका हुआ है, उसे काले और सफेद चूहे निरन्‍तर काट रहे हैं । पहले तो उसे वन के दुर्गम प्रदेश के भीतर ही अनेक सर्पों से भय है, दूसरा भय सीमा पर खड़ी हुई उस भयंकर स्त्री से है, तीसरा कुँए के नीचे बैठे हुए नाग से है, चौथा कुएँ के मुखबन्‍ध के पास खड़े हुए हाथी से है और पाँचवाँ भय चूहों के काट देने पर उस वृक्ष से गिर जाने का है । इनकेसिवा, मधु के लोभ से मधुमक्खियों की ओर से जो उसको महान् भय प्राप्‍त होने वाला है, वह छठा भय बताया गया है । इस प्रकार संसार–सागर में गिरा हुआ वह मनुष्‍य इतने भयों से घिरकर वहाँ निवास करता है तो भी उसे जीवन की आशा बनी हुई है और उसके मन में वैराग्‍य नहीं उत्‍पन्न होता है ।

इस प्रकार श्रीमहाभारत स्त्रीपर्व के अन्‍तर्गत जलप्रदानिक पर्व में धृतराष्‍ट्र के शोक का निवारण विषयक पाँचवाँ अध्‍याय पूरा हुआ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख