महाभारत कर्ण पर्व अध्याय 38 श्लोक 1-19

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आदित्य चौधरी (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:12, 9 फ़रवरी 2021 का अवतरण (Text replacement - "छः" to "छह")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

अष्टत्रिंश (38) अध्याय: कर्ण पर्व

महाभारत: कर्ण पर्व: अष्टत्रिंश अध्याय: श्लोक 1-19 का हिन्दी अनुवाद

कर्ण के द्वारा श्रीकृष्ण और अर्जुन का पता बताने वाले को नाना प्रकार की भोग सामग्री और इच्छानुसार धन देने की घोषणा

संजय कहते हैं-राजन् ! प्रस्थानकाल में आपकी सेना का हर्ष बढ़ाता हुआ कर्ण समरांगण में पाण्डव-सैनिकों को देखकर प्रत्येक से पूछने और कहने लगा-। ‘जो आज मुझे महात्मा श्वेतवाहन अर्जुन को दिखा देगा,उसे मैं उसका अभीष्ट धन,जिसे वह मन से लेना चाहै,दे दूँगा। ‘यदि उतने धन से वह संतुष्ट नहीं होगा तो मैं उसे और धन दूँगा। जो मुझे अर्जुन का पता बता देगा,उसे मैं रत्नों से भरा हुआ छकड़ा दूँगा। ‘यदि अर्जुन को दिखाने वाला पुरुष उस धन को पर्याप्त न माने तो मैं उसे प्रतिदिन दूध देने वाली सौ गौएँ और कांस का दुग्ध-पात्र प्रदान करूँगा। ‘इतना ही नहीं,मैं अर्जुन को दिखा देने वाले व्यक्ति के लिये सौ बड़े-बड़े गाँव दूँगा तथा जो अर्जुन का पता बता देगा उसे खच्चियों से जुता हुआ एक श्वेत रथ भी भेंट करूँगा जिसमें काले केशवाली युवतियाँ बैठी होंगी। ‘यदि अर्जुन का पता बताने वाला पुरुष उस धन को पूरा न समझे तो उसे दूसरा सोने का बना हुआ रथ प्रदान करूँगा,जिसमें हाथी के समान हृष्ट-पुष्ट छह बैल जुते होंगे। साथ ही उसे वस्त्राभूषणों से विभूषित सौ ऐसी स्त्रियाँ दूंगा,जो श्यासा (सोलह वर्ष की अवस्था वाली),सुवर्णमय कण्ठहार से अलंकृत तथा गाने-बजाने की कला में विदुषि होंगी। ‘अर्जुन को दिखाने वाला परुष यदि उसे भी पूरा न समझे तो मैं उसे सौ हाथी,सौ गाँव,पके सोने के बने हुए सौ रथ तथा दस हजार अच्छे घोड़े दूँगा। वे घोड़े हृष्ट-पुष्ट,गुणवान,विनीत,सुशिक्षित तथारथका भार वहन करने में समर्थ होंगे। ‘जो मुझे अर्जुन का पता बता देगा,उसे मैं चार सौ सवत्सा दुधारू गौएँ दूंगा,जिनके सींगों में सोने मढ़े होंगे। ‘यदि अर्जुन को दिखानेवाला पुरुष उस णन को पूर्ण नहीं समझेगा तो उसे और भी उत्तम धन,श्वेत रंग के पाँचसौ घोड़े दूंगा,जो सोने के साज-बाज से सुसज्जित तथा विशुद्ध मणियों के आभूषणों से विभूषित होंगे। ‘इनके सिवा,अठारह और घोड़े भी दूँगा,जो अच्छी तरह रथ में सधे हुए होंगे। जो मुझे अर्जुन का पता बता देगा,उसे मैं परम उज्ज्वल और अलंकारो से सजाया हुआ एक सुवर्णमय रथ दूँगा,जिसमें अच्छी नस्ल के काबुली घोड़े जुते होंगे। यदि अर्जुन को दिखाने वाला पुरुष उसे भी पूरा न समझे तो उसे मैं और भी श्रेष्ठ धन दूँगा। नाना प्रकार के सुवर्णमय आभूषणों से सुशोभित तथा सोने की मालाओं से अलंकृत छह सौ ऐसे हाथी प्रदान करूँगा,जो भारतवर्ष की पश्चिमी सीमा के जंगलों में उत्पन्न हुए हैं और जिन्हें गजशिक्षकों ने अच्छी तरह सुशिक्षित कर लिया है। ‘यदि अर्जुन को दिखाने वाला पुरुष उसे भी पूरा न समझे तो मैं उसे दूसरा श्रेष्ठ धन प्रदान करूँगा। जिनमें वैश्य निवास करते हों। ऐसे चैदह समृद्धशाली और धन सम्पन्न ग्राम दूँगा,जिनके आप पास जंगल और जल की सुविधा होगी और जहाँ किसी प्रकार का भय नहीं होगा। वे चैदहों गाँव अधिक सम्पन्न तथा राजेचित भोगों से परिपूर्ण होंगे। ‘जो मुझे अर्जुन का पता बता देगा,उसे मैं सोने के कण्ठहारों से विभूषित मगध देश की सौ नवयुवती दासी दूँगा। ‘यदि अर्जुन को दिखाने वाला पुरुष उसे भी पर्याप्त न समझे तो मैं उसे दूसरा वर प्रदान करूँगा,जिसकी वह स्वयं इच्छा करे।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

f=a”k