रूमा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

रूमा पौराणिक धार्मिक ग्रन्थ 'रामायण' के अनुसार सुग्रीव की पत्नी कही गई है। 'रामायण' के ही कुछ क्षेत्रीय रूपांतरणों में रूमा को वानर राज बालि की पत्नी तारा की छोटी बहन कहा गया है।

  • बालि ने अपने भाई सुग्रीव से शत्रुता हो जाने पर उसे राज्य से निर्वासित कर दिया था और उसकी पत्नी रूमा को अपने पास रख लिया।
  • हनुमान द्वारा श्रीराम से मित्रता हो जाने और उनके आदेश पर सुग्रीव ने बालि से युद्ध किया।
  • भगवान विष्णु के अवतार श्रीराम ने बालि का वध किया और सुग्रीव की पत्नी रूमा को मुक्त कराया।
  • बालि के बाद श्रीराम ने सुग्रीव को किष्किन्धा का राजा बना दिया।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख