तुम बिन मेरी कौन खबर ले -मीरां

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
तुम बिन मेरी कौन खबर ले -मीरां
मीरांबाई
मीरांबाई
कवि मीरांबाई
जन्म 1498
जन्म स्थान मेरता, राजस्थान
मृत्यु 1547
मुख्य रचनाएँ बरसी का मायरा, गीत गोविंद टीका, राग गोविंद, राग सोरठ के पद
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
मीरांबाई की रचनाएँ

तुम बिन मेरी कौन खबर ले। गोवर्धन गिरिधारीरे॥ध्रु.॥
मोर मुगुट पीतांबर सोभे। कुंडलकी छबी न्यारीरे॥ तुम.॥1॥
भरी सभामों द्रौपदी ठारी। राखो लाज हमारी रे॥ तुम.॥2॥
मीराके प्रभु गिरिधर नागर। चरनकमल बलहारीरे॥ तुम.॥3॥

संबंधित लेख