मत डारो पिचकारी -मीरां

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
मत डारो पिचकारी -मीरां
मीरांबाई
मीरांबाई
कवि मीरांबाई
जन्म 1498
जन्म स्थान मेरता, राजस्थान
मृत्यु 1547
मुख्य रचनाएँ बरसी का मायरा, गीत गोविंद टीका, राग गोविंद, राग सोरठ के पद
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
मीरांबाई की रचनाएँ

मत डारो पिचकारी। मैं सगरी भिजगई सारी॥ध्रु.॥
जीन डारे सो सनमुख रहायो। नहीं तो मैं देउंगी गारी॥ मत.॥1॥
भर पिचकरी मेरे मुखपर डारी। भीजगई तन सारी॥ मत.॥2॥
लाल गुलाल उडावन लागे। मैं तो मनमें बिचारी॥ मत.॥3॥
मीरा कहे प्रभु गिरिधर
नागर। चरनकमल बलहारी॥ मत.॥4॥

संबंधित लेख