अंगार उगलना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- अत्यंत रोषपूर्वक कङी और कड़वी बातें कहना जली-कटी सुनाना।
प्रयोग- लंबी बीमारी से उसका स्वभाव चिड़चिड़ा हो गया था, सीधी बात कहने पर भी वह अंगारे उगलने लगता है।- (राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह )