मन रखने को एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- दिखाने को, ऊपरी मद से।
प्रयोग- तुम मुझसे यह मीठी-मीठी बात बनाया करते थे कि तुम मेरे हृदय में सदा रहती हो, वह सब मेरी समझ में झूठ थी क्योंकि यदि वह बात केवल मेरा मन रखने को न होती तो तुम्हारे राख हो जाने पर तुम्हारी यह रति भला जीती कैसे बची रह जाती। (सीताराम चतुर्वेदी)