ज़बान रोकना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- कुछ कहते-कहते रुक जाना।
- किसी को कुछ कहने से रोकना।
प्रयोग -
- दीपक बहुत कुछ बोले जा रहा था, पर न जाने क्यों अचानक से उसने अपनी 'ज़बान रोक' ली।
- राकेश ने सबके रहस्य खोलने शुरू किये ही थे कि अमर ने उसकी 'ज़बान रोक' दी।