गला दबाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- गला दबाकर जान से मारना।
- बलात् किसी से कुछ ऐंठ लेना
प्रयोग-
- औरों की तरह तुमने भी दूसरों का गला दबाया होता तो तुम भी भले आदमी होते।-- प्रेमचंद।
- अपना धरम यह नहीं है की मित्रों का गला दबाएँ।--प्रेमचंद।