घाट घाट का पानी पीना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- अनेक स्थलों अथवा उनके निवासियों का रंग-ढंग देखे होना, उनके सम्पर्क या सहवास में आये होना अथवा विविध अनुभव प्राप्त किए होना अनुभवी होना।
प्रयोग-
- उसको धोखा देना आसान नहीं, वह घाट-घाट का पानी पिए हुए है।
- इस लड़की से विवाह कभी मत करना। यह घाट-घाट का पानी पिए हुए है।