जवाब दे जाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ - यह कहना कि (अब या आगे से) काम नहीं करेंगे।
प्रयोग - हमारा नौकर तो आज 'जवाब दे' गया है।
अर्थ - काम करने लायक न रह जाना, शक्ति या सामर्थ्य से रहित होना।
प्रयोग -
- मन ही मन सोचा कि अब परदेश झेलने लायक काया नहीं है। बुढ़ापे का शरीर जाने कब 'जवाब दे' जाए। ...(अजित पुष्कल)
- सामने दीवार पर कड़वे तेल का दीया जल रहा था, जिसकी बत्ती बार-बार एक नौजवान लड़ई दियासलाई के तिनके से उभार रही थी ताकि वह टिमटिमाती रोशनी भी कहीं 'जवाब न दे' जाए। ...(भूषण वनमाली)
अर्थ - रहित हो जाना।
प्रयोग - उनकी हिम्मत जवाब दे गई। ...(सुशीला गुप्ता)