अता-पता न होना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- पता-ठिकाना मालूम न होना।
- अस्तित्व न होना।
प्रयोग- जब हिप्पी संप्रदाय का कहीं अता पता नही था, तब भी भारतीय संस्कृति के नाम पर पश्चिम में क्या हंगामें होते थे, कम ही लोग जानते होंगे। (मनहर चौहान)