बेनकाब करना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- छदमवेश का परदा हटाकर वास्त विकता सामने लाना।
प्रयोग- लेखक की प्रतिबद्धता मेरे लिए यहीं से शुरू होती है कि वह गत्यवरोध पैदा करने वालों को बेनकाब करे, ठीक समझे तो उन्हें नंगा भी कर दे। (श्रवण कुमार)