भर आँख देखना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- आकांक्षा से अच्छी तरह देना।।
प्रयोग- जब मैं पत्थर की सिल्ली पर गेरू से तुम्हारी रूठी हुई मूर्ति का चित्र खींचकर यह बताना चाहता हूँ कि तुम्हें खींचकर यह बताना चाहता हूँ कि तुम्हें मनाने के लिए मैं तुम्हारे पैरों पड़ा हूँ, उस समय आँसू ऐसे उमड़ पड़ते हैं कि भर आँख देखते भी नहीं देते। (सीताराम चतुर्वेदी)