आप से आप एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- बिना किसी प्रयास के, अनायास।
- स्वत: ख़ुद ही।
प्रयोग-
- उसने कुछ दवा-दारू नहीं किया तो भी आप-से-आप चंगा हो गया।
- मैंने उसे नहीं बुलाया था। वह तो आप-से-आप आया था।
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख
कहावत लोकोक्ति मुहावरे वर्णमाला क्रमानुसार खोजें
1.; जैसे-