अरमान निकलना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- साध पूरी करना|
प्रयोग-
- अब तो तुम्हारे मन की हो गई न ! अब निकाल लो दिल के अरमान।
- बहुत दिनों से ये लोग इसकी मरम्मत करने की ताक में थे। उस दिन अवसर पाकर उन्होंने अरमान निकाले।(अमृतलाल नागर)