कसम खाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- शपथपूर्वक कुछ करने या न करने की प्रतिज्ञा या निश्चय करना।
प्रयोग-
- मन ही मन श्यामली से संबंध तोड़ लेने की उसने कसमें खाईं। (अजित पुष्कल)
- भाई वाह, लगता है, आज तुमने हँसने बोलने की कसम खा ली हो। (शिवानी)