कलेजा धक से रह जाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- कोई अप्रत्याशित या भयानक बात सुनने पर या कोई ऐसा दृश्य देखने पर हृदय की गति क्षण भर के लिए रुक जाना।
प्रयोग- साइकिल स्टैण्ड पर आया तो उसने देखा कि साइकिल नहीं है। उसका कलेजा धक से रह गया।