गाँठ जोड़ना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- विवाह के समय वर वधू या किसी धार्मिक कृत्य के समय पति-पत्नी के दुपट्टे में गाँठ बाँधना।
- परस्पर बहुत ही घनिष्ठ सम्बन्ध स्थापित करना।
प्रयोग-
- तुम्हारे मित्र के विवाह के वक़्त इन्हीं महाशय ने उसकी और उसकी पत्नी की गाँठ जोड़ी थी।
- उन दोनों के बीच गाँठ जोड़ने की वजह से वे दोनों कितने खुश नज़र आ रहें हैं।