कलम से निकलना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- लिख जाना।
प्रयोग- आज-कल संदेशों की ही भरमार है, इसीलिए हम भगवान बुद्ध के 'उपदेश' तो भूल जाते हैं और हमारे दिमाग में चक्कर खानेवाले संदेह बरबस हमारी कलम से निकल पड़ते हैं। - (रामचंद्र वर्मा)