गला घोंटना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- गला दबाकर मार डालना।
- बहुत बड़ी हानि करना।
प्रयोग-
- फिर उस भयानक काल कोठरी की अमानवीय निस्तब्धता ही उसका गला घोंट देने के लिए पर्याप्त थी। ...(शिवानी)
- लेकिन लाचारी ने उसके हृदय की भावनाओं का गला घोंट दिया। ...(गुलशन नंदा)
- उसने हमेशा अपना मुँह बंद रखा। अपन अरमानों और हसरतों का गला घोंट दिया। ...(भूषण वनमाली)
- मैंने केवल यही हत्या नहीं की, बल्कि एक पिता की अभि-लाषाओं का भी गला घोंटा है। ...(गुलशन नंदा)