उठा देना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है ।
(1.) अर्थ - बना देना अथवा निर्मित कर देना।
प्रयोग - बाकर मियाँ ने जोड़-तोड़कर एक कमरा उठा दिया था और दरवाज़े के ऊपर हिन्दी में 'हिन्दी मंदिर भी तराश दिया था। कमलेश्वर
(2.) अर्थ - किराए पर देना
प्रयोग - बजरंगी ने भी अपने पाँच मकानों में से एक मकान को किराये पर उठा दिया।