चरण चूमना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- अत्यधिक सम्मान देना, पाँव छूकर प्रणाम करना, किसी के पाँव छूकर प्रणाम करना।
प्रयोग-
- ये उन अध्यापकों में से हैं जिनके चरण चूमे जाने चाहिए।
- राजा तुम अपने माता पिता के चरण छूकर अत्यधिक सम्मान करते हो।