मन में पानी भर आना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- किसी को प्राप्त कर लेने की मन में तीव्र इच्छा होना।
प्रयोग- मिसेज माथुर उससे सिर्फ़ चार ही पाँच साल बड़ी थीं और बहुत सुंदर न होने पर भी नए फैशन में सजी-बजी, रँगी-चुनी, कचालू-मटर की चार ऐसी लगती थीं, देखकर लच्छू के मन में पानी भर आता था। (अमृतलाल नागर)