कलम चलाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- कुछ लिखना ।
- लेख,रचना आदि में संशोधन-परिवर्तन या काँट-छाँट करना।
प्रयोग- जो विषय हमारे मानस क्षेत्र के जितने समीप होगा उससे हमारा उतना ही घनिष्ठ संबंध भी होगा और उसी पर हम कलम चलाने के अधिकारी भी होंगे। (रामचंद्र वर्मा)