बीड़ा उठाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- कोई महत्वपूर्ण या जोखिम भरा काम करने का उत्तरदात्वि अपने ऊपर लेना।
प्रयोग-
- एक मंत्री ने अछूतों, यतीमों विधवाओं और वेश्याओं का उद्धार का बीड़ा उठाया था।(गिरिधर गोपाल)
- बोर्डिग में जगह चाहे न मिले, स्कूल की सीट तो मिलकर रहेगी। मैं बी़ड़ा उठाने को तैयार था। (राजा रमण राधिका प्रसाद सिंह)