आसमान से गिरकर खजुर में अटका एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है ।
अर्थ -उपयुक्त या उत्तम स्थान सें हटकर ऐसे स्थाना पर आना जहाँ अपेक्षाकृत अधिका कष्ट हो।
प्रयोग -उसे लगा था कि जालंधर में अपने हाईस्कूल की नौकरी छोड़कर लाहौर के उस अखबार में आना आसमान से गिर के खजूर पर अटकने के बराबर ही है।