अन्यथा करना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- (पूर्व निश्चय, पूर्वादेश आदि को) रद्द या निरस्त करना।
प्रयोग- कार्यसमिति को विधान में संशोधन करने का अधिकार नहीं है, अत: वह इस विधि को अन्यथा नही कर सकती।
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख
कहावत लोकोक्ति मुहावरे वर्णमाला क्रमानुसार खोजें
;जैसे- कार्य समिति को विधान मे संशोधन करने का अधिकार नही है, अत: वह इस विधि को अन्यथा नही कर सकती ।