बैठ जाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- चुनाव में खडे़ प्रत्याशी का मैदान से हट जाना, मकान, दीवार आदि का धँसना या ढह जाना।
प्रयोग-
- इस क्षेत्र से चार आदमी खड़े थे, दो बैठ गए।
- एकाएक उसके पास का ही एक मकान अर्राकर बैठ गया था। (गिरिधर गोपाल)