कलेजा मुँह को आना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- अत्यधिक विकलता के कारण ऐसा जान पड़ना कि अब जान नहीं बचेगी।
प्रयोग- स्वीकार करे तो मुश्किल, इन्कार करे तो मुश्किल, कभी कलेजा उछलकर मुँह को आता, कभी दिल बैठ जाता। (राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह)