गरदनिया देना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- गरदन से पकड़कर धकेलना।
प्रयोग- उस भोले चेहरे से स्वामी के जेब में बोतल में जो 'गंगाजल' भी साथ चल रहा था, अनादि संस्कार शीला राजेश्वरी तो उसे निश्चय ही गरदनिया देकर बहार निकाल देती। -शिवानी।