गाल बजाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- बहुत बढ़-चढ़्कर बातें करना या डींग मारना।
- शिव के पूजन के समय मुँह में हवा भरकर दोनो गालों पर इस प्र्कार हलका आघात करना कि बम बम शब्द निकले।
प्रयोग- इस दुनिया में गाल बजाने वालों कि कमी नहीं है और वो भी उनमें से एक है।