आँख से ओझल होना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- दृष्टि-क्षेत्र परे चले जाना।
प्रयोग-
- लिखते समय ध्यान सदा अच्छेपन की ओर रहना चाहिए। सुधार का तत्व कभी आँखों से ओझल नहीं होना चाहिए।-(रामचंद्र वर्मा)
- मैं तो चाहती हूँ कि इंद्र मेरी आँखों से ओझल न हो।- (जयशंकर प्रसाद)
- पुराने माडल की डॉज कार के आँखों से ओझल होते ही पुलिस की जीपगाड़ी वहाँ आ पहुँची।-(गुलशन नंदा)