उँगली उठाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है ।
अर्थ -दोषारोप करना।
प्रयोग -
- अगर पसीने की मजूरी करता तो खानदान का रुतबा रसातल में चला जाता दुनिया उनके ऊपर उँगली उठाती वे दुनिया के सामने आँख न उठा पाते।
- आज जो लोग तुम्हारा उदाहरण देते है ऐसा न हो कि कल वे ही तुम पर उँगली उठाने लग जाएँ। (गुलशन नंदा)