अड्डा जमाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- ऐसा प्रयास करना कि किसी स्थान पर अपने वर्ग के लोग जमकर बैठें या स्थायी रूप से रहें।
प्रयोग- यूरोप वालों ने भारत में अड्डा जमाया और संस्कृत के शब्दों में उन्होंने अपनी बोलियों के शब्दों की झाँकी पाई। (सीताराम चतुर्वेदी)