जान देना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- प्राण देना।
- इतना मैं जानती हूँ यह फड़फड़ाए चाहे जितना, जान नहीं देगा ।
- जान निछावर करना।
- मुग्ध होना।
- किसी वस्तु की प्राप्ति के लिए बहुत अधिक विकल होना।
प्रयोग-
- हम जान दे देंगे मगर बेग़ैरती बर्दाश्त नहीं करेगें।-यशपाल
- बहुत अधिक परिश्रम करना।
- सदा आतिथ्य-सत्कार और मर्यादा-रक्षा पर जाने देते रहे।-प्रेमचंद
- मैं तो ख़ुद शर्म और हया, इज्जत और सादगी पर जान देता हुँ।-भूषण वनमाली
- तुम फिटन और घोड़े, कुरसी और मेज़ आइने और तस्वीरों पर जान देते हो।
- वह तो रुपए-पैसे के लिए जान देता है।