उल्टे पाँव लौटना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है ।
अर्थ - कहीं पहुचँते ही वहाँ से पूर्व स्थान की ओर चल पड़ना।
प्रयोग -
- उनका इतना कहना था कि मैं वहाँ से उल्टे पाँव लौट पड़ा।
- पुलिस से कौन उलझे इसलिए वे दोनों राहगीर उल्टे पाँव लौट गए।-(अजित पुष्कल)