कलेजा फटना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- दुर्व्यवहार, दुर्वचन, दुर्घटना आदि के कारण अत्यंत दुखी होना।
प्रयोग- बड़े-बड़े अफ़सरों के साथ दावतें उड़ाते थे, हज़ारो रुपए महीने की शराब पी जाते थे और हर साल फ्रांस और स्विट्ज़रलैंड की सैर करते थे। आज मज़दूरों की दशा पर उनका कलेजा फटता है। (प्रेमचंद)