ज़बान चलाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- जल्दी-जल्दी बातें कहना।
- बढ़-बढ़कर या उद्दंडतापूर्वक बातें करना।
प्रयोग -
- हम माँ के सामने ऐसे ज़बान चलाते तो पापा ने ओखली में कूट दिया होता। ...(यशपाल)
- कभी उन्हें भी आँख दिखाओ, कभी उनके सामने भी ज़बान चलाओ तो जानें। ...(भूषण वनमाली)
- अस्पताल की मामूली सी नर्स और शान यह कि हम से ज़बान चलाती है। ...(भूषण वनमाली)